logo

जनप्रतिनिधियों, अधिकारी एवं कार्मिकों ने ली शपथ

बारां. जिले में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उत्तरदायी, पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन के लिए मिनी सचिवालय में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जिला मुख्यालय, नगर निकायों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कवियों के काव्य पाठ ने मंत्रमुग्ध किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने वाजपेयी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। राष्ट्रीय कवि सुरेन्द्र यादवेन्द्र ने वाजपेयी के जीवन, व्यक्तित्व, राजनीतिक यात्रा, समाज सेवा, पत्रकारिता, साहित्य एवं अन्य क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला।

सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों ने सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये संकल्पित रहकर शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केन्द्रित और जवाबदेह बनाने के प्रयास करने की शपथ ली। मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों को सुशासन सम्बंधी शपथ दिलाई। इस दौरान विधायक राधेश्याम बैरवा, विधायक ललित मीणा, एडीएम एसएन आमेटा , उपजिला प्रमुख छीत्तरलाल मेघवाल, नन्दलाल सुमन, समाजसेवी राकेश जैन, नरेश सिंह सिकरवार, हरगोविन्द जैन, ब्रह्मानन्द शर्मा, एडवोकेट श्याम पालीवाल, जयनारायण हल्दिया सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सुशासन दिवस के रूप में मनाई जयंती

छबड़ा. भाजपा कार्यालय पर अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। यहां वक्ताओं ने वाजपेयी के आदर्शा को आत्मसात करने की बात कही। नगर महामंत्री हरिओम गौड़ के अनुसार यहां वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मतसिंह सिंघवी, नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गेरा, पालिकाध्यक्ष कैलाशचंद जैन, पेंशनर समाज अध्यक्ष हरीश पाठक, निरंजन शर्मा ने कहा कि जो पौधा भारतीय जनता पार्टी के रूप में उन्होंने लगाया आज वह वटवृक्ष बन चुका है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। मूल्यों, सिद्धांतों, कर्तव्यों और जनसेवा के प्रति उनकी नि:स्वार्थ निष्ठा सदैव हमारा पथ प्रदर्शित करती रहेगी। इस अवसर पर महामंत्री बनवारी शर्मा, पार्षद कपिल यादव, रितेश शर्मा, मनमोहन सेन, नवल षर्मा, राजेंद्र घेंघट, नरेश बुनकर, गौरव सेन, प्रकाशवीर आर्य, चंदू सुमन, अमित करतला, मनीष मीणा, शिवचरण मीणा, दीपक वर्मा, लालचंद सुमन, लालाराम नागर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मांगरोल. अंबेडकर भवन में सोमवार को सुशासन यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक कंवरलाल मीणा ने कहा कि अब राज बदल गया है। सुशासन के लिए सब एकजुट हो जाएं। आम आदमी के जरूरी काम प्राथमिकता से करने होंगे। सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलना चाहिए। अंत में मौजूद लोगों को सुशासन की शपथ भी दिलाई गयी। विधायक के अलावा चंबल परियोजना के सभापति सुनील गालव, भाजपा नेता अमित चौपड़ा, प्रेमशंकर गालव, भाजपा देहात अध्यक्ष दिलीप मीणा व एसडीओ मौजूद रहे। इससे पहले मीणा का सीसवाली तिराहे, आजाद तिराहे, मुख्य बाजार में स्वागत किया गया।

अन्ता. नगर पालिका में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के तौर पर मनाया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में तहसीलदार सुरेंद्र सिंह गुर्जर, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी जुगल किशोर नागर, राधेश्याम सिंगोदिया, गोविंद शर्मा, मोहित कालरा, भारत गालव, भुवनेश मंगल सतीश नागर कुलदीप, भवानी सिंह, नरेंद्र गोचर, जितेंद्र सुमन, विनोद मेघवाल सहित सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

छीपाबड़ौद. भारतीय जनता पार्टी मंडल ने अध्यक्ष मुरारी लाल नागर के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। गोष्ठी में मंडल उपाध्यक्ष जगदीश प्रकाश कुशवाह, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश कुशवाह, शक्ति केंद्र प्रभारी अशोक पारीक, मूलचंद मालव, कार्यसमिति सदस्य सत्यनारायण मेहता, भंवरलाल कुशवाह, ओमेंद्र सिंह राजावत, नवल वैष्णव, भूपेंद्र नागर, धनराज कुशवाह, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रक्तकोष फाउंडेशन की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर एक हजार से अधिक लोगों को हनुमान चौराहे पर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवतकिशोर नामदेव मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता धनराज सुमन ने की। विशिष्ट अतिथि सनातन संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनारायण नामदेव, प्रदेश सचिव मुकेश डोडरिया, नागरिक बैंक डायरेक्टर पियूष जैन, अर्जुन सोनी, गिरिराज मीना, बंटी वैष्णव, विक्रमसिंह हाड़ा, दीपक गोयल, सहायक उप निरिक्षक पुलिस वहिद रहे।

हरनावदाशाहजी. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी किशन मुरारी मीणा की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तर पर पंचायत समिति सभागार भवन छीपाबडौद में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में उपखंड स्तरीय अधिकारी शम्भूदयाल मित्तल तहसीलदार, हरीश यादव सहायक विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवती प्रसाद नामदेव, पंचायत समिति स्टॉफ हेमराज सुमन, हेमराज नागर, हरीश मालव, शिवचरण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने सभी को प्रदेश में सुशासन की शपथ दिलवाई।

3
2505 views